हैदराबाद की महिला ने Facebook पर Live आकर की Suicide

Last Updated 23 Jun 2023 03:44:46 PM IST

पति और ससुराल वालों की मानसिक प्रताड़ना से परेशान हैदराबाद की एक महिला ने फेसबुक पर लाइव आकर खुदकुशी कर ली। महिला की पहचान सना के रूप में हुई। अपनी आपबीती में उसने यह भी बताया कि उसके पति के विवाहेतर संबंध है।


महिला ने Facebook पर Live आकर की Suicide

यह चौंकाने वाली घटना शहर के नाचराम इलाके में हुई। सना के माता-पिता ने संवाददाताओं को बताया कि उसने चार साल पहले राजस्थान निवासी संगीत सिखाने वाले हेमंत पटेल से प्रेम विवाह किया था। दंपति का तीन साल का एक बेटा भी है।

उन्होंने कहा कि हेमंत उनके पास आया था और सना से शादी करने के लिए मुस्लिम बनने की पेशकश की थी और अपना नाम बदलकर शमशेर रख लिया था।

इस जोड़े का वैवाहिक जीवन एक साल तक सुखमय रहा। लेकिन हेमंत शादी से असंतुष्ट था।

सना की मां ने कहा कि उन्होंने सोफी खान के साथ रिश्ता शुरू किया, जो उनसे संगीत सीख रही थी।

सोफी के साथ रंगे हाथों पकड़ने के बाद वे दोनों उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतका का मोबाइल फोन बरामद कर उसके पति और सोफी खान के साथ उसकी चैट का विश्लेषण कर रही है।

आईएएनएस
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment