International Yoga Day : हिमाचल में अपने गृहनगर हमीरपुर में अनुराग ठाकुर ने किया योग

Last Updated 21 Jun 2023 10:20:01 AM IST

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (9th International Yoga Day) के मौके पर मंगलवार को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के अपने गृहनगर हमीरपुर में योग किया।


हिमाचल में अपने गृहनगर हमीरपुर में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर करते हुए।

हमीरपुर (Hamirpur) में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल हुए।

हालांकि, कांग्रेस शासित राज्य में प्रदेश की राजधानी में कोई राज्य स्तरीय समारोह नहीं हुआ।

राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता यहां राम मंदिर (Ram Mandir) में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए।

पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और राज्य भाजपा प्रमुख राजीव बिंदल ने क्रमश: अपने गृहनगर सिराज और नाहन में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया।

ठाकुर ने बयान में कहा, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को दुनिया में एक नई पहचान मिली है। प्रधानमंत्री जी को हार्दिक बधाई और आप सभी से विनम्र निवेदन है कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

इस साल का थीम 'वसुधैव कुटुम्बकम् के लिए योग' है।

आईएएनएस
शिमला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment