पंजाब: BSF ने हेरोइन के 14 पैकेट किए जब्त
Last Updated 21 Jun 2023 09:44:39 AM IST
पंजाब के फिरोजपुर जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने हेरोइन के 14 पैकेट जब्त किए हैं।
![]() |
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ ने कहा कि चंडीगढ़ से करीब 300 किलोमीटर दूर गंडू किल्चा गांव में तलाशी के बाद यह बरामदगी हुई है।
करीब 500 ग्राम ड्रग्स बरामद किए गए।
प्रवक्ता ने कहा, सतर्क सैनिकों ने भारत में ड्रग्स भेजने के पाकिस्तानी तस्करों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया।
पंजाब की पाकिस्तान के साथ कांटेदार तार की बाड़ के साथ 553 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा है।
| Tweet![]() |