Manipur Violence: मणिपुर में मंगलवार रात रुक-रुक कर हुई गोलीबारी, सुनाई दी गोलियां चलने की आवाज

Last Updated 21 Jun 2023 10:36:59 AM IST

मणिपुर ईस्ट के थंगजिंग में मंगलवार रात को रुक-रुक कर गोलीबारी होने की सूचना मिली है।


मणिपुर में मंगलवार रात रुक-रुक कर हुई गोलीबारी (फाइल फोटो)

अधिकारियों के मुताबिक, गोलीबारी रुकने से पहले स्वचालित हथियारों से 15-20 गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘गोलीबारी की आवाज सुगनू से करीब दो किलोमीटर उत्तर में सुनी गई।’’

कांगचुप क्षेत्र में गेलजैंग और सिंगडा से रुक-रुक कर गोलीबारी होने की भी सूचना मिली है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘रात आठ बजे से रात साढ़े नौ बजे के बीच गेलजैंग और सिंगडा इलाकों से चार से पांच गोलियां चलीं। गोलीबारी किसी को निशाना बनाकर नहीं की गई। दोनों स्थानों के बीच की दूरी दो किलोमीटर है।’’

असम राइफल्स के जवान दोनों स्थानों पर पहुंचे हैं और यदि वहां कोई हताहत हुआ हो तो उसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
 

भाषा
इंफाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment