NIA ने टेरर फंडिंग मामले में कश्मीरी Islamic Preacher को समन भेजा

Last Updated 07 Jun 2023 03:15:43 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने टेरर फंडिंग मामले की जांच में बुधवार को एक कश्मीरी इस्लामिक प्रीचर को तलब किया। बांदीपोरा जिले में दारुल उलूम रहीमिया के रेक्टर मौलाना रहमतुल्ला मीर कासिम को समन भेजा गया है।


राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपने समन में कहा: ऐसा प्रतीत होता है कि आप इस मामले के तथ्यों से परिचित हैं। आपको मामले से संबंधित कुछ सवालों के जवाब देने के लिए एनआईए कैंप कार्यालय चर्च लेन सोनवार श्रीनगर में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।

बांदीपोरा जिले में दारुल उलूम रहीमिया के रेक्टर मौलाना रहमतुल्ला मीर कासिम को समन भेजा गया, रिपोर्टो में कहा गया है कि प्रीचर श्रीनगर में एनआईए कार्यालय पहुंच गए हैं।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment