Maharashtra के नागपुर जिले में पेट्रोल पंप पर ट्रक का टायर फटने से लगी आग

Last Updated 03 Jun 2023 09:38:40 AM IST

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर जिले (Nagpur Distt.) में शुक्रवार रात करीब आठ बजे एक पेट्रोल पंप में भीषण आग लग गई, हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


महाराष्ट्र : पेट्रोल पंप पर ट्रक का टायर फटने से लगी आग

अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर बुटीबोरी में नागपुर-चंद्रपुर राजमार्ग पर इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप में आग उस समय लगी जब एक कर्मचारी कागजात से लदे एक ट्रक में डीजल भर रहा था और इसी दौरान वाहन का टायर फट गया।

उन्होंने बताया, “टायर के फटने से ट्रक में आग लग गई। आग तेल निकालने वाली मशीनों में भी फैल गई। पेट्रोल भरवाने के लिए लाइन में लगे लोग वहां से बच निकलने में सफल रहे।’’

अधिकारी ने कहा कि दमकल की दो गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा
नागपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment