MSBSHSE SSC 10th Result 2023 OUT: जारी हुआ महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, 93.83% पास

Last Updated 02 Jun 2023 01:28:58 PM IST

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने ने आज, 02 जून को कक्षा 10वीं के रिजल्‍ट की घोषणा कर दी है।


महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कुल 93.83 फीसदी स्‍टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं।

रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, sscresult.mkcl.org और msbshse.co.in पर उपलब्ध है। छात्र वेबसाइट पर विजिट कर रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

बोर्ड परीक्षाएं इस वर्ष 02 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित की गई थीं। परीक्षा में शामिल हुए 15 लाख से अधिक स्‍टूडेंट्स का बोर्ड रिजल्‍ट का इंतजार खत्म हो गया है। 

पहले की तरह, लड़कियों ने फिर से लड़कों को पीछे छोड़ दिया। इस परीक्षा में 95.87 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुईं जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.05 रहा। बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी ने बताया कि कोकण संभाग के 98.11 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए और वह बोर्ड परीक्षा में शीर्ष पर रहा, जबकि नागपुर संभाग 92.05 प्रतिशत के उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ सबसे नीचे रहा।

इसके अलावा कोल्हापुर में 96.73 प्रतिशत, पुणे में 95.64 प्रतिशत, मुंबई में 93.66 प्रतिशत, औरंगाबाद में 93.23 प्रतिशत, अमरावती में 93.22 प्रतिशत, लातूर में 92.67 प्रतिशत और नासिक में 92.22 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। उन्होंने बताया कि इस साल मार्च-अप्रैल में आयोजित एसएससी परीक्षा के लिए कुल 15,29,096 छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से 14,34,898 छात्र उत्तीर्ण हुए।
 

पास हुए सभी छात्रों को समय लाईव की ओर से बहुत-बहुत बधाई।

समय लाइव डेस्क/भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment