IAF का प्रशिक्षण विमान कर्नाटक में दुर्घटनाग्रस्त, Pilot सुरक्षित

Last Updated 01 Jun 2023 02:48:36 PM IST

कर्नाटक के चामराजनगर जिले के भोगापुरा में गुरुवार को भारतीय वायु सेना का प्रशिक्षण विमान किरन खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। क्रैश होने के दौरान पायलट विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहे और पैराशूट का उपयोग कर सुरक्षित उतर गए।


IAF का प्रशिक्षण विमान कर्नाटक में दुर्घटनाग्रस्त

अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेनर एयरक्राफ्ट ने सुबह बेंगलुरु के एचएएल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। विमान में तकनीकी खराबी आ गई और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और आग में जलकर खाक हो गया। विमान के पुर्जे चारों तरफ बिखरे हुए मिले।

घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। विमान में एक महिला पायलट और एक पुरुष पायलट थे। दोनों सुरक्षित बाहर निकल गए।

घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

इस सप्ताह राज्य में इस तरह की यह दूसरी घटना है। मंगलवार (30 मई) को बेलागवी जिले के मरिहाल पुलिस थाने की सीमा में एक प्रशिक्षण विमान में तकनीकी खराबी आने पर एक खेत में आपातकालीन लैंडिंग हुई जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई।

प्रशिक्षण विमान वीटी-आरबीएफ रेडबर्ड इंस्टीट्यूट का था और बेलगावी के सांबरा हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी और नियमित उड़ान पर था। विमान में पायलट समेत दो लोग सवार थे। कोई हताहत नहीं हुआ था।

आईएएनएस
चामराजनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment