सस्पेंस खत्म, कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे सिद्धारमैया, शिवकुमार Dy CM पद की लेंगे शपथ
कर्नाटक मुख्यमंत्री पद पर कई दिनों से चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है, सिद्धारमैय्या को CM बनाने पर सहमति बन गई है। डीके शिवकुमार डिप्टी CM पद के लिए राजी हो गए हैं। शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को आयोजित होगा।
![]() |
सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे और डी.के. शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। खबर आने के साथ ही बेंगलुरु में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के आवास के बाहर सुरक्षाबल तैनात किए गए। शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को बेंगलुरु में होगा। कांग्रेस विधायक दल (CPL) की बैठक आज 18 मई शाम 7 बजे बेंगलुरु में बुलाई गई है।
सूत्रों के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने बुधवार देर रात लंबी बातचीत की और फिर दोनों नेताओं को इस फार्मूले पर राजी कर लिया गया।
बता दें कि कर्नाटक में पार्टी विधायक दल के नेता को चुनने के लिए पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस में मंथन का दौर जारी था।
डी.के. शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को बेंगलुरु में होगा। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के आवास के बाहर सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के केंद्रीय पर्यवेक्षकों को CLP बेंगलुरु पहुंच कर बैठक आयोजित करने के लिए के लिए कहा गया है। बुधवार को कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के बारे में आज या कल फैसला किया जाएगा और 72 घंटे के भीतर नया मंत्रिमंडल बन जाएगा। कल कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने सुरजेवाला से उनके आवास पर मुलाकात की अपने भाई और पार्टी सांसद डीके सुरेश के आवास पर पार्टी के नेताओं और समर्थकों से भी चर्चा की।
| Tweet![]() |