कर्नाटक CM के नाम पर घमासान: दिल्ली के लिए निकले शिवकुमार, कहा- अगर पार्टी चाहेगी तो जिम्मेदारी देगी, बैकस्टैब नहीं करूंगा
कर्नाटक में कांग्रेस के पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद से ही सीएम पद को ले कर संशय बरकरार है। सीएम चेहरे को लेकर लगातार कांग्रेस मंथन कर रही है।
![]() कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार |
सीएम पद के लिए पूर्व सीएम सिद्धरमैया और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार प्रबल दावेदार हैं।
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार कर्नाटक के मुख्यमंत्री के फैसले को लेकर चल रहे हंगामे के बीच आज दिल्ली जाएंगे। कल डीके शिवकुमार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दे कर दिल्ली जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया था।
दिल्ली रवाना होने से पहले कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि हमारी संख्या 135 है, मैं यहां किसी को विभाजित नहीं करना चाहता। अगर पार्टी चाहती है तो वे मुझे जिम्मेदारी देंगे। मैं बैकस्टैब नहीं करूंगा और मैं ब्लैकमेल नहीं करूंगा।
दिल्ली रवाना होने से पहले डीके शिवकुमार ने कहा कि पार्टी महासचिव ने मुझे अकेले बुलाया है। मैं खुश हूं, रात को अच्छी नींद आई। पार्टी मेरे लिए मंदिर की तरह है।
आज कर्नाटक के सीएम के नाम की घोषणा होने की उम्मीद जताई जा रही है। पर्यवेक्षकों ने मल्लिकार्जुन खरगे को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। अब से कुछ ही देर में डीके शिवकुमार दिल्ली पहुंचे रहे हैं। बता दे कि सिद्धारमैया पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं।
| Tweet![]() |