आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में बड़ा हादसा, ट्रक-SUV की टक्कर में 7 लोगों की मौत

Last Updated 15 May 2023 12:40:56 PM IST

आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडप्पा जिले में सोमवार को एक एसयूवी के ट्रक से टकरा जाने से सात लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।


पुलिस के मुताबिक, टक्कर सोमवार सुबह कोंडापुरम मंडल में चित्रावती पुल के पास कडप्पा-तडिपत्री हाईवे पर हुई। पीड़ित तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर एसयूवी से लौट रहे थे। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से जीप की आमने-सामने टक्कर हो गई।

हादस में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए।

चूंकि हादसा अंधेरे में हुआ था, इसलिए पुलिस को पीड़ितों को बचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को पहले तड़ीपत्री के एक अस्पताल ले जाया गया और बाद में अनंतपुर स्थानांतरित कर दिया गया।

मृतक और घायल आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के तड़ीपत्री और पड़ोसी राज्य कर्नाटक के बेल्लारी के रहने वाले हैं। पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

आईएननस
कडप्पा (आंध्र प्रदेश)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment