कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार की मेहनत रंग लाएगी!

Last Updated 13 May 2023 08:55:23 AM IST

कर्णाटक विधान सभा के चुनाव परिणाम आज आ जायेंगे । शुरुवाती रुझान में भले ही कांग्रेस आगे जाती हुई दिख रही है लेकिन भाजपा को अभी भी उम्मीद है कि उसकी सरकार ही कर्नाटक में बनेगी।


डी के शिवकुमार (फाइल फोटो)

कर्णाटक विधान सभा के चुनाव परिणाम आज आ जायेंगे । शुरुवाती रुझान में भले ही कांग्रेस आगे जाती हुई दिख रही है लेकिन भाजपा को अभी भी उम्मीद है कि उसकी सरकार ही कर्नाटक में बनेगी।

इस बार कर्नाटक चुनाव में भाजपा की तरफ से पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार की डोर संभाल रखी थी। मतलब इस बार कर्नाटक चुनाव में वहां की किसी भी स्थानीय भाजपा नेता की साख दाँव पर नहीं है बल्कि सीधे-सीधे प्रधनमंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।  

इस बार कर्नाटक में कांग्रेस ने बहुत मेहनत किया है। पार्टी के स्थानीय नेता और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार दो साल पहले से ही चुनाव पर ध्यान लगे थे। उन्होंने शुरू से ही पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्साहित करना शुरू कर दिया था। दूसरे में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भी जब कर्नाटक में गई थी तो वहां की जनता ने जोरदार स्वागत किया था। उसका भी असर देखने को मिल रहा है

 

शंकर जी विश्वकर्मा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment