कुमारस्वामी इतने विश्वास में क्यों?
Last Updated 13 May 2023 08:31:51 AM IST
कर्नाटक विधान सभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है । शुरुवाती रुझान में कांग्रेस आगे जाती दिख रही है ।
![]() जेडीएस के नेता कुमार स्वामी (फाइल फोटो) |
कर्नाटक विधान सभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है । शुरुवाती रुझान में कांग्रेस आगे जाती दिख रही है। हालाँकि एग्जिट पोल के नतीजों में भी कांग्रेस को ही आगे दिखाया गया था। लेकिन सवाल अभी वही बना हुआ है कि वहां बहुमत में कौन सी पार्टी होगी।
इस बार जनता दल सेकुलर ने अच्छा परफॉर्म किया है। जेडीएस के नेता कुमार स्वामी और उनकी पार्टी ने पहले ही गठबंधन की बात कर दी है।
उन्हें लगता है कि वहां किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलना वाला है। उन्हें विसगवास ही गया है कि उनके बिना कर्नाटक में सरकार ही नहीं बनेगी।
कुमारस्वामी इतने विश्वास में क्यों?
| Tweet![]() |