Rain in Jammu: जम्मू-कश्मीर के रामबन में भारी बारिश, कक्षा 8 तक के स्कूल बंद

Last Updated 08 May 2023 11:55:53 AM IST

जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में भारी बारिश के कारण सोमवार को कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


प्राप्त खबरों के अनुसार किश्तवाड़, डोडा और रामबन के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है।


रामबन के उपायुक्त मुसर्रत इस्लाम ने कहा, ‘‘भारी बारिश के कारण रामबन जिले में कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए सभी सरकारी और निजी स्कूल आज बंद रहेंगे।’’

उन्होंने कहा कि लेकिन अगर कहीं परीक्षाएं होनी हैं तो वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी।

जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में रातभर हुई बर्फबारी के कारण किश्तवाड़, डोडा तथा रामबन के कुछ हिस्सों में शीत लहर चल रही है।
 

 

भाषा
रामबन/ जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment