महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे को जल्द ही बदला जाएगा: शिवसेना (UBT)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) जल्द ही पद से हटने वाले हैं। उद्धव ठाकरे (Udhav Thakre) के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) ने यह दावा ऐसे समय किया गया है जब विभिन्न तरह के राजनीति कयास लगाये जा रहे हैं।
![]() उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो) |
पार्टी के मुखपत्र 'सामना' (Samana) के संपादकीय में शिवसेना (यूबीटी) Shivsena (UBT)ने कहा कि शिंदे गुट (Shinde Group) जहां कुर्सी बचाने में लगा हुआ है, वहीं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fundavis) का खेमा उनसे मीठी-मीठी बातें कर रहा है और उनके पीठ पीछे अलग खेल खेल रहा है।
संपादकीय में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री निश्चित तौर पर जाएंगे।’’ बाद में पत्रकारों से बात करते हुए, 'सामना' के कार्यकारी संपादक और शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि अपने पैतृक स्थान सतारा गये मुख्यमंत्री शिंदे शायद अपनी छुट्टी बढ़ा सकते हैं।
राउत ने कहा कि शिंदे सोचते हैं कि वह गरीबों के 'मसीहा' हैं लेकिन वह हेलीकॉप्टर से तीन दिन की छुट्टी पर गए हैं।
इस बीच, शिवसेना के एक प्रवक्ता नरेश म्हास्के ने कहा है कि मुख्यमंत्री छुट्टी पर नहीं गए हैं, बल्कि (सतारा के) आधिकारिक दौरे पर हैं।
उधर शिंदे ने भी कहा है कि वह छुट्टी पर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनके छुट्टी पर होने के दावे गलत हैं।
| Tweet![]() |