वो गांवों से कर रहे थे सौतेला बर्ताव, हमने खोली तिजोरी : मोदी

Last Updated 25 Apr 2023 06:59:45 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पिछली कांग्रेस (Congress) सरकारों पर आजादी के बाद देश में गांवों के साथ सौतेला व्यवहार करने और उनका भरोसा तोड़ने का आरोप लगाया है।


रीवा : सोमवार को पंचायती राज दिवस समारोह को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day) के अवसर पर कई विकास परियोजनाओं का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन, शिलान्यास करने के बाद रीवा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी (Modi) ने कहा, BJP के नेतृत्व वाली सरकार ने स्थिति को बदल दिया है और पंचायतों को भरपूर अनुदान दिया है।

मोदी ने कहा, आजादी के बाद जिस दल ने सबसे ज्यादा समय तक सरकार चलाई उसने ही गांव के लोगों का भरोसा तोड़ दिया। गांव में रहने वाले लोगों, सड़कों, भंडार के स्थानों, स्कूलों, बिजली, अर्थव्यवस्था सभी को कांग्रेस शासन के दौरान सरकारी प्राथमिकता में सबसे नीचे की पायदान पर रखा गया। देश की आधी से ज्यादा आबादी जिन गांवों में रहती है, उन गांवों के साथ इस तरह सौतेला व्यवहार कर देश आगे नहीं बढ़ सकता है। भाजपा ने गांवों के साथ हुए इस अन्याय को खत्म किया है और उनके विकास के लिए तिजोरी खोल दी है।

30 हजार पंचायत भवन : प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रीवा में आयोजित कार्यक्रम से देशभर के 30 लाख से अधिक पंचायत प्रतिनिधि वचरुअली जुड़े हैं।

मोदी ने कहा, 2014 से पहले के 10 वर्षो में तत्कालीन केंद्र सरकारों की मदद से लगभग 6,000 पंचायत भवनों का निर्माण किया गया था। लेकिन हमारी सरकार ने आठ साल की भीतर 30 हजार से अधिक नए पंचायत भवनों का निर्माण कराया है। उन्होंने कहा, 2014 के बाद से हमने अपनी पंचायतों के सशक्तिकरण का बीड़ा उठाया गया। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर पंचायत व्यवस्था को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, जो व्यवस्था सैकड़ों साल पहले थी उसी पंचायती राज व्यवस्था पर आजादी के बाद भरोसा ही नहीं किया गया।
स्मार्ट पंचायत

प्रधानमंत्री मोदी ने मौजूदा शासन में ग्रामीण क्षेत्रों के डिजिटल विकास का जिक्र करते हुए कहा, डिजिटल क्रांति के इस दौर में पंचायतों को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है। ई-ग्राम स्वराज-जीईएम (E-Gram Swaraj-GeM) (Government e-Marketplace) एकीकृत पोर्टल सोमवार को जारी किया गया है।

भाषा
रीवा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment