NIA ने श्रीनगर में हिजबुल प्रमुख के बेटे की संपत्ति की कुर्क

Last Updated 24 Apr 2023 05:42:18 PM IST

नई दिल्ली में एनआईए की एक अदालत के आदेश के बाद अधिकारियों ने सोमवार को श्रीनगर में हिज्बुल प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के बेटे की संपत्ति कुर्क कर ली।


NIA ने श्रीनगर में हिजबुल प्रमुख के बेटे की संपत्ति की कुर्क

अधिकारियों ने बताया कि शहर के राम बाग इलाके में सैयद अहमद शकील की संपत्ति को कुर्क किया गया है।

नई दिल्ली में विशेष एनआईए अदालत द्वारा जारी आदेश में कहा गया है: एनआईए नोटिस के अनुसार, यूए (पी) अधिनियम, 1967 के तहत एक 'सूचीबद्ध आतंकवादी' सैयद अहमद शकील के स्वामित्व में अचल संपत्ति- सर्वेक्षण संख्या 1917/1566, 1567 और 1568 राजस्व एस्टेट, नर्सिग गढ़, मोहल्ला राम बाग, श्रीनगर, गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम, 1967 की उप-धारा 33 (1) के तहत संलग्न है।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment