Amritpal Singh के लिए डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट पर भारी सुरक्षाबल तैनात

Last Updated 23 Apr 2023 10:51:24 AM IST

भगोड़े सिख कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसे असम के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है, जहां उसके नौ सहयोगी पहले से ही बंद हैं।


अमृतपाल के लिए डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट पर भारी सुरक्षाबल तैनात

डिब्रूगढ़ के मोहनबाड़ी हवाई अड्डे पर रविवार सुबह से ही भारी सुरक्षा तैनाती देखी जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल को विशेष विमान से एनएसए और पंजाब पुलिस के अधिकारियों के साथ लाया जाएगा।

असम पुलिस की एक विशेष टीम एयरपोर्ट पर उपस्थित रहेगी।

इस बीच, डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहां पहले से ही बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था थी, लेकिन रविवार को और सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए।

गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह सहित उनके नौ अन्य सहयोगी पिछले महीने से ही डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में बंद हैं।

आईएएनएस
डिब्रूगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment