Bathinda Military Station Firing में 4 जवान शहीद : सेना

Last Updated 12 Apr 2023 07:53:49 PM IST

भारतीय सेना ने बुधवार शाम कहा कि एक खोज दल ने पंजाब के बठिंडा सैन्य स्टेशन के अंदर चार सैनिकों की हत्या में इस्तेमाल की गई मैगजीन के साथ इंसास राइफल बरामद की है।


Bathinda Military Station Firing में 4 जवान शहीद : सेना

अभी तक किसी भी व्यक्ति को हिरासत में नहीं लिया गया है। सेना ने एक शाम के बुलेटिन में कहा कि सेना और पुलिस की संयुक्त टीमें अब और जानकारी हासिल करने के लिए हथियार का फोरेंसिक विश्लेषण करेंगी।

पुलिस अधीक्षक (जांच) अजय गांधी ने कहा कि सिविल ड्रेस (सादी वर्दी) में आए दो अज्ञात लोगों ने बुधवार तड़के सैन्य थाने के बैरक में सो रहे सैन्यकर्मियों पर फायरिंग कर दी, जिसमें चार जवान शहीद हो गए। मौके से एक इंसास राइफल के 19 खाली खोल बरामद किए गए हैं।

पाकिस्तान सीमा से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित एशिया के सबसे बड़े सैन्य ठिकाने पर बुधवार सुबह तड़के करीब 4.35 बजे गोलीबारी हुई। घटना की जांच कर रही पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे अजय गांधी ने अपराध में हथियार/हथियारों के इस्तेमाल पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

उन्होंने मीडिया से कहा कि मामले की अभी जांच चल रही है। अधिकारी ने कहा कि जब हमलावरों ने सैन्य बैरक के अंदर फायरिंग की थी तब मृतक सागर, कमलेश, संतोष और योगेश सो रहे थे। मौके से इंसास राइफल के 19 खाली खोल बरामद किए गए हैं।

दक्षिण पश्चिमी कमान मुख्यालय ने कहा कि इंसास राइफल में शेष राउंड की संख्या फोरेंसिक विश्लेषण के बाद ही उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा, पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त जांच जारी है। हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। अभी तक किसी व्यक्ति को न तो हिरासत में लिया गया है और न ही पकड़ा गया है।

इससे पहले दिन में कमान मुख्यालय ने एक बयान में कहा था कि यह पता चला है कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना में एक तोपखाना इकाई के चार जवानों की घटना के दौरान गोली लगने से मौत हो गई।

बठिंडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने मीडिया से कहा कि यह कोई आतंकी हमला नहीं था और ऐसा लगता है कि मिल्रिटी स्टेशन में कोई आंतरिक घटनाक्रम प्रतीत है।

बठिंडा छावनी, जो देश के सबसे बड़े गोला-बारूद डिपो में से एक है, चंडीगढ़-फाजिल्का खंड पर राष्ट्रीय राजमार्ग-7 के साथ स्थित है जो आगे राजस्थान की ओर जाता है।

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment