बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर ताबड़तोड़ फायरिंग, चार लोगों की हुई मौत

Last Updated 12 Apr 2023 10:11:49 AM IST

बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन में आज तड़के साढ़े चार बजे फायरिंग की घटना हुई है, जिसमें चार लोगों के मारे जाने की खबर मिल रही है।


बठिंडा में मिलिट्री स्टेशन के भीतर हुई गोलीबारी की घटना में सेना के चार जवान शहीद हो गए है।

बठिंडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने मीडिया से कहा, यह कोई आतंकी हमला नहीं था। ऐसा लगता है कि मिलिट्री स्टेशन में कोई आंतरिक घटनाक्रम हुआ है।

उनकी तरफ से बताया गया कि पुलिस की टीमें जांच कर रही हैं और स्थानीय सैन्य अधिकारियों भी सहायता करने के लिए मौके पर मौजूद हैं।

शुरूआती रिपोर्ट में कहा गया है कि घटना आपस की लड़ाई प्रतीत होती है। मिल रही जानकारी में कहा गया कि यूनिट से एक इंसास राइफल और कुछ राउंड गोला-बारूद हाल ही के दिनों में यूनिट परिसर से गायब हो गए थे।

सुबह जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) दक्षिण पश्चिम कमान की तरफ से बताया गया कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर आज तड़के करीब 04:35 बजे फायरिंग की घटना में चार लोग हताहत हुए। स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया और इलाके को घेर लिया गया और सील कर दिया गया। सर्च ऑपरेशन जारी है।

स्थानीय पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह आतंकी हमला नहीं था। किसी भी आतंकवादी घटना से इंकार किया गया है।

बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन में सुबह सुबह भारी गोलीबारी की घटना हुई है। गोलीबारी में चार लोगों की मौत होने की खबर बताई गई है। अधिकारियो की तरफ से बताया जा रहा है कि गोलीबारी की घटना बुधवार तड़के साढ़े चार बजे के करीब की है। अधिकारियों की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक गोलीबारी की वजह का अभीपता नहीं चला है।किसी ने इस वारदात को किसने अंजाम देने की जिम्मेदारी नहीं ली है। सेना के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

बता दें कि किसी भी आतंकवादी घटना से इंकार किया गया है।

 

बठिंडा का मिलिट्री स्टेशन 10 कोर का मुख्यालय है, जो राजस्थान में जयपुर स्थित दक्षिण पश्चिमी कमान के अधिकार क्षेत्र में आता है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment