Shimla Municipal Corporation Election : कांग्रेस ने 7 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी
प्रदेश कांग्रेस ने शिमला नगर-निगम चुनाव (Shimla Municipal Corporation Election) के लिए 34 में से सात वार्डों के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है।
![]() कांग्रेस |
उद्योग मंत्री एवं शिमला एम.सी चुनाव के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन चौहान (Harshwardhan Chauhan) ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) की मौजूदगी में बुधवार को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की।
इस मौके पर राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में हषर्वधन चौहान ने कहा पहले चरण में उन वार्डोंं के प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है, जहां से एक ही आवदेन आया था। उन्होंने कहा कि शेष वार्डोंं में एक से अधिक नाम आए हैं। ऐसे में बृहस्पतिवार को पार्टी प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री की उपस्थिति में स्क्रेनिंग कमेटी की बैठक होगी और उसके बाद सभी नाम तय कर अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है। हषर्वर्धन चौहान ने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव से पहले नगर-निगम चुनाव नहीं करवाना चाहती थी क्योंकि उसे मालूम था कि शिमला एम.सी. चुनाव में पार्टी जीतने वाली नहीं है, ऐसे में चुनाव टाले गए। इसके साथ ही राजनैतिक लाभ लेने के लिए पूर्व सरकार ने नगर-निगम के वार्डों की संख्या को बढ़ाए जाने का ताना-बाना बुना लेकिन मामला कोर्ट पहुंच गया।
उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने नगर-निगम चुनाव की प्रकिया को आगे बढ़ाया। इसके साथ ही विधानसभा में एम.सी. वार्ड संख्या का कम करने के संबंध में एक्ट लाया गया। हषर्वर्धन चौहान ने कहा कि पिछले पांच वर्षो में नगर निगम शिमला में कोई काम नहीं हुआ। भाजपा शासित नगर निगम में पानी के लिए त्राही त्राही मची। राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर शिमला की छवि खराब हुई। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 10 गारंटियां दी थीं। सत्ता में आने के बाद संबंधित गारंटियों को पूरा किया जा रहा है। अब निगम चुनाव में भी शहर की जनता को 10 गारंटियां दी जाएंगी तथा निगम में काबिज होने के बाद उन्हें पूरा किया जाएगा।
कांग्रेस ने पहली सूची के तहत टूटीकंडी वार्ड से उमा कौशल को पार्टी प्रत्याशी बनाया है। इसी तरह लोअर बाजार वार्ड से उमंग बंगा, बैनमोर वार्ड से शीनम कटारिया, भट्टाकुफर वार्ड से नरेंद्र ठाकुर, छोटा शिमला वार्ड से सुरेंद्र चौहान, न्यू शिमला वार्ड से कुसुम लता ठाकुर और पटयोग वार्ड से दीपक रोहाल को प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही पालमपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 2 पालमपुर उपरला में होने वाले उप-चुनाव को लेकर राधा सूद को पार्टी उम्मीदवार घोषित किया गया है। कांगेस प्रत्याशियों की पहली सूची में परिवारवाद हावी रहा है। इसके तहत 7 वार्डों की पहली सूची में 3 टिकट ऐसे चेहरों को दिए गए है, जिनके परिवार के सदस्य पूर्व में नगर निगम में प्रतिनिधित्व कर चुके है।
भाजपा (BJP) सभी वार्डों में उतारेगी प्रत्याशी: भाजपा 12 अप्रैल को नगर निगम शिमला के सभी 34 वार्डों के प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। भाजपा प्रदेश सह-प्रभारी संजय टंडन ने बीते दिन इसकी घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि सभी 34 वार्डों की बैठके हो चुकी है। 12 अप्रैल को चुनाव समिति की बैठक शिमला में होगी, जिसमें 34 प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।
| Tweet![]() |