जम्मू-कश्मीर: छेड़खानी से बचने के लिए दो लड़कियां चलती कार से कूदीं
Last Updated 10 Apr 2023 06:29:48 PM IST
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सोमवार को दो किशोरियां छेड़खानी से बचनी के लिए चलती कार से कूद गईं। क्रालगुंड पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि दो किशोरियों ने वाटरगाम जाने के लिए रासरीपोरा में निजी वाहन से लिफ्ट मांगी थी।
![]() छेड़खानी से बचने के लिए दो लड़कियां चलती कार से कूदीं |
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि वाहन में सवार होने पर, चालक और एक अन्य व्यक्ति ने लड़कियों से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया, जिसके बाद वह रासरीपोरा में कार से कूद गए।
इस सूचना के आधार पर क्रालगुंड पुलिस थाने में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने कहा, सार्वजनिक हित में, माता-पिता और अभिभावकों से आग्रह किया जाता है कि वह अपने बच्चों को जागरुक करें कि अजनबियों से लिफ्ट न लें।
| Tweet![]() |