Telangana : कांग्रेस समेत BRS पर PM मोदी ने साधा निशाना, कहा- जहां ’परिवारवाद‘ वहां ’भ्रष्टाचार‘

Last Updated 09 Apr 2023 07:15:31 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने यहां कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने और उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए किसी का नाम लिए बिना कहा कि ‘परिवारवाद (familism)’ और ‘भ्रष्टाचार (corruption)’ एक दूसरे से अलग नहीं है।


सिकंकदराबाद और तिरुपति के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों से की मुलाकात।

उन्होंने कहा कि जहां ‘परिवारवाद’’ होता है वहीं ‘भ्रष्टाचार’’ पनपता है। वंशवाद (dynasty)  और उसकी राजनीति का मूल मंत्र सभी पर नियंत्रण रखना है। उन्होंने कहा कि वंशवादी हर प्रणाली पर अपना नियंत्रण चाहते हैं और यदि कोई उनके नियंत्रण को चुनौती देता है, तो उन्हें यह कतई नहीं भाता। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने वंशवादी ताकतों के भ्रष्टाचार की असली जड़ पर प्रहार किया है।  

मोदी ने उनकी सरकार द्वारा प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) प्रणाली और देश भर में डिजिटल भुगतान (Digital Payment) को बढ़ावा देने का उदाहरण देते हुए कहा कि वंशवादी ताकतें इस बात पर नियंत्रण रखना चाहती है कि किस लाभार्थी को क्या लाभ मिलेगा और इसके तीन अर्थ हैं। पहला अर्थ है- परिवार की हमेशा प्रशंसा की जानी चाहिए, दूसरा अर्थ है कि भ्रष्टाचार के जरिए आ रहा धन परिवार के पास आता रहना चाहिए और तीसरा अर्थ यह है कि जो धन गरीबों को भेजा जाता है वह भ्रष्ट पारिस्थितिकी तंत्र को मिलता रहना चाहिए।

सिकंकदराबाद और तिरुपति के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (Chief Minister of Telangana K. Chandrasekhar Rao)  सिकंकदराबाद और तिरुपति (Secunderabad and Tirupati) के बीच वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat train) को हरी झंडी दिखाए जाने के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। उन्होंने तेलंगाना में कई विकास परियोजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रमों में भी भाग नहीं लिया। राव एक साल से अधिक समय से राज्य में मोदी के दौरों में उनके कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुए हैं। मोदी ने राव की अगुवाई वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नीत सरकार से राज्य के लोगों के वास्ते विकास की योजनाओं में कोई बाधा नहीं पहुंचाने की अपील की। उन्होंने राज्य में केंद्र की योजनाओं को लेकर सत्तारूढ़ दल के कथित असहयोग पर ‘दुख’ व्यक्त किया। इससे पहले मोदी ने हैदराबाद में सकिंदराबाद रेलवे स्टेशन पर सकिंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विपक्ष को झटका दिया सुप्रीम कोर्ट ने
प्रधानमंत्री ने किसी का नाम लिये बिना कहा, ‘कुछ दिन पहले कुछ राजनीतिक दल न्यायालय में संरक्षण मांगने गए थे कि कोई हमारी भ्रष्टाचार की जांच की मांग न करें। वे न्यायालय गए, लेकिन न्यायालय ने उन्हें झटका दे दिया।’

मोदी ने जनता से पूछा
‘‘हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना चाहिए या नहीं? हमें भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़ना चाहिए या नहीं? देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराना चाहिए या नहीं? क्या भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कानूनी कदम उठाए जाने चाहिए, भले ही वे (भ्रष्टाचारी) बड़े हों या नहीं। क्या कानून को भ्रष्टाचारियों के खिलाफ काम करने देना चाहिए या नहीं?’’

समयलाइव डेस्क
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment