PDP के पूर्व नेता अल्ताफ बुखारी को मिली ‘जेड प्लस’ सुरक्षा

Last Updated 05 Apr 2023 11:25:36 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर की ‘अपनी पार्टी’ के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा दी है


अल्ताफ बुखारी को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर की ‘अपनी पार्टी’ के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा दी है। जानकारी के मुताबिक कहा कि केंद्र ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के पूर्व नेता और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी को सशस्त्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो के खतरे के विश्लेषण के आधार पर हाल ही में सुरक्षा समीक्षा बैठक के बाद गृह मंत्रालय की ओर से सुरक्षा प्रदान की गई है। बुखारी नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी जैसे क्षेत्रीय दलों के सदस्य रह चुके हैं। इन दोनों पार्टियों के विकल्प के रूप में बुखारी ने जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (JKAP) की स्थापना की है।

अपनी पार्टी की स्थापना मार्च 2020 में अनुच्छेद 370 और 35A के निरस्त होने के 8 महीने बाद हुई थी। तब से अलग-अलग संगठनों के करीब 2 दर्जन विधायक इसमें शामिल हो चुके हैं।

मार्च 2020 में पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं ने पीएम मोदी और  मंत्री अमित शाह से जम्मू-कश्मीर के लोगों के भूमि अधिकारों और नौकरियों की रक्षा की मांग की। बुखारी ने तब कहा था कि पीएम मोदी और शाह ने पार्टी के प्रयासों की सराहना की है।

पिछले साल श्रीनगर में अपनी पार्टी ने की थी मेगा रैली की अपनी पार्टी विशेष रूप से कश्मीर में मतदाताओं पर प्रभाव पैदा करने के लिए रैलियों की एक श्रृंखला आयोजित कर रही है। इसने पिछले साल श्रीनगर में एक मेगा रैली भी की थी, जिसकों  5 अगस्त, 2019 के बाद घाटी में सबसे बड़ी रैली में से  माना जाता है।
 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment