PM मोदी के तेलंगाना दौरे से पहले BJP प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय गिरफ्तार, BJP ने की आलोचना

Last Updated 05 Apr 2023 09:32:02 AM IST

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तेलंगाना इकाई अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को आधी रात में करीमनगर से गिरफ्तार कर लिया गया।


तेलंगाना BJP प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय गिरफ्तार

BJP ने पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की पर कड़ी आपत्ति जताई है। भाजपा नेता को मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया गया। संजय की आधी रात को उनके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तारी को अवैध करार देते हुए भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार में डर बैठ गया है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल. संतोष ने ट्वीट किया कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय को गिरफ्तार कर बीआरएस सरकार ने दिल दहला दिया है।

संतोष ने कहा कि परेशान, भ्रष्टाचार के आरोपों से त्रस्त और चुनावी हार का सामना कर रही बीआरएस और उसका नेतृत्व डूबती नाव है।

तेलंगाना के प्रभारी भाजपा महासचिव तरुण चुग ने कहा है कि बंदी संजय की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है और यह एक 'गंदी प्रतिशोध' का परिणाम है, जो एबीआरएस की कोशिकाओं में निहित है। उन्होंने कहा, राज्य में विपक्षी नेताओं को डराने-धमकाने के लिए पुलिस मशीनरी का खुल्लम-खुल्ला दुरुपयोग तेलंगाना सरकार का तरीका है।

उन्होंने लिखा, भाजपा के एक अन्य केंद्रीय नेता अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि तेलंगाना पुलिस ने आधी रात के ऑपरेशन में बंदी संजय को माध्यमिक विद्यालय के पेपर लीक में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया। यह केसीआर के लिए अच्छा नहीं होगा।

संजय को पुलिस ने करीमनगर में उसके ससुराल से रात करीब 12.45 बजे गिरफ्तार किया था। हालांकि पुलिस आरोपों के बारे में चुप्पी साधे हुए थी, माना जा रहा है कि उसे कक्षा 10 की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

संजय, जो करीमनगर से सांसद भी हैं, को बाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाने की संभावना है।

बंदी संजय के ट्विटर हैंडल का एक ट्वीट, बीआरएस में डर वास्तविक है। पहले उन्होंने मुझे प्रेस मीट आयोजित करने से रोका और अब मुझे देर रात गिरफ्तार कर लिया। मेरी एकमात्र गलती बीआरएस सरकार से उसके गलत कामों पर सवाल करना है। बीआरएस से पूछताछ करना बंद न करें, भले ही मैं जेल में हूं।

संजय की पत्नी अपर्णा ने मीडियाकर्मियों को बताया कि पुलिस ने उन्हें घसीटा, गोलियां और पानी देने से मना किया और मुंह पर वार कर घायल कर दिया। उन्होंने कहा, वह मेरी मां के चिन्ना कर्म में भाग लेने के लिए करीमनगर आए थे, जिनका 10 दिन पहले निधन हो गया था। क्या एक पीड़ित परिवार के साथ ऐसा करना उचित है?

 

समय लाइव डेस्क/ आईएएनएस
नई दिल्ली/हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment