Bangalore to Varanasi जा रहे IndiGo विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 137 यात्री बाल-बाल बचे

Last Updated 05 Apr 2023 08:37:28 AM IST

बेंगलुरु से वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट (6E897) में तकनीकी खराबी के कारण आपातकाल में तेलंगाना में इमरजेंसी लैंडिंग कराने का मामला सामने आया है।


बेंगलुरु से वाराणसी जा रहे IndiGo विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

इस विमान में 137 यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

इंडिगो फ्लाइट (IndiGo flight) आज सुबह 6.15 बजे तेलंगाना के शमशाबाद हवाई अड्डे (Shamshabad airport) पर आपातकालीन लैंडिंग की।

सूत्रों के अनुसार इंडिगो फ्लाइट जैसे बेंगलुरु से रवाना हुयी, उसके कुछ देर बाद पायलट को उसमें तकनीकी खराबी का पता चल गया, इसके बाद पायलट ने विमान की तेलंगाना के शमशाबाद हवाई अड्डे (Shamshabad airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) कर दी।

सहारा समय डिजिटल/एजेंसी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment