क्या मोदी सावरकर के ‘अखंड भारत’ के सपने को पूरा करेंगे? : उद्धव ठाकरे

Last Updated 03 Apr 2023 09:56:02 AM IST

शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को हिंदुत्व विचारक दिवंगत वीडी सावरकर के “अखंड भारत” के सपने को पूरा करने की चुनौती दी।


शिवसेना (UBT) के नेता उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

छत्रपति संभाजी नगर (पुराना नाम औरंगाबाद) में साम्प्रदायिक हिंसा के कुछ दिन बाद महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की पहली रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने ‘सावरकर गौरव यात्रा’ को लेकर भाजपा और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि पवित्र भगवा (ध्वज) उनके हाथों में अच्छा नहीं लगता।

ठाकरे ने सवाल किया, ‘‘सावरकर ने देश की स्वतंत्रता के लिए कठोर कारावास और कठिनाइयां झेलीं, न कि मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए। क्या आप सावरकर के ‘अखंड भारत’ के सपने को पूरा करेंगे?’’

एमवीए में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राकांपा और कांग्रेस शामिल हैं।

ठाकरे ने कहा, ‘‘भाजपा और (एकनाथ) शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को सावरकर तथा सरदार पटेल के आदर्शों पर चलना चाहिए। कुछ समय पहले अमित शाह ने महाराष्ट्र में भाजपा से उद्धव ठाकरे को उनकी ‘जगह’ दिखाने को कहा था। यह मेरी जगह है। लेकिन आप हमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में जगह कब दिखाएंगे?’’

ठाकरे ने भाजपा को ‘‘भ्रष्ट’’ पार्टी करार दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया, ‘‘इसे भारतीय जनता पार्टी कहना भारत के लोगों का अपमान है। वे भ्रष्टाचार के आरोपों के साथ विपक्षी नेताओं पर हमला करते हैं और उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करते हैं, इसलिए सभी भ्रष्ट नेता अब भाजपा में हैं।’’

भाषा
औरंगाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment