शिवसेना नेता संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से मिली हत्या की धमकी

Last Updated 01 Apr 2023 10:23:51 AM IST

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता और राज्य सभा सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से एक धमकी भरा संदेश मिला है।


राज्य सभा सांसद संजय राउत (फाइल फोटो)

राज्य सभा सांसद संजय राउत ने बताया कि उन्हे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से हत्या करने की धमकी मिली है। राउत ने बताया कि एक धमकी भरे संदेश में ये कहा गया कि दिल्ली में पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की तरह उनकी भी हत्या कर दी जाएगी।

धमकी मिलने के बाद राउत ने मुंबई पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज़ कराई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

इससे पहले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी जान से मारने की धमकी मिली थी।

घटना के बाद शिवसेना (यूबीटी) के नेता प्रतिपक्ष (परिषद) अंबादास दानवे ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने राउत की सुरक्षा हटा दी है। उन्होने खतरों को गंभीरता से लेने का आग्रह किया।

गौरतलब है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को भी हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह या उसके गुर्गों से जान से मारने की धमकी मिली थी।
 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment