महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा खुलासा : उद्धव की सरकार गिराने के लिए फडणवीस-शिंदे ने की थी 100 से 150 बैठकें
Last Updated 29 Mar 2023 08:56:18 AM IST
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में सरकार बदलने की प्रक्रिया देवेंद्र फडणवीस के निर्देश पर शुरू हुई थी।
![]() महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत |
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस सरकार जून 2022 में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बाद गिर गई, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता फडणवीस के साथ मिल कर नयी सरकार बनायी थी।
सावंत ने उस्मानाबाद में संवाददाताओं से कहा, “हम (शिंदे खेमे के शिवसेना नेता) और देवेंद्र जी ने बैठकें कीं। मैंने और वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दो साल की अवधि में (ठाकरे सरकार को गिराने के लिए) 100 से 150 बैठकें कीं।”
सावंत ने कहा, “देवेंद्र फडणवीस के आदेश पर शिवसेना और भाजपा उस्मानाबाद जिला परिषद में एक साथ आए...यह वहीं से शुरू हुआ।”
| Tweet![]() |