असम पुलिस ने 30 करोड़ रुपये की ड्रग्स की जब्त, तीन गिरफ्तार

Last Updated 27 Mar 2023 12:00:26 PM IST

असम पुलिस ने करीमगंज जिले में 30 करोड़ रुपये की कीमत का ड्रग्स जब्त किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


(सांकेतिक फोटो)

पुलिस के मुताबिक, रविवार रात को मिजोरम से त्रिपुरा की ओर आ रहे एक वाहन को रोका गया और उसमें से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया।

तीन किलो से अधिक ड्रग्स बरामद किया गया।

करीमगंज जिले के पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रतिम दास ने कहा: पहले के मामलों और मौजूदा मामले की प्रारंभिक जांच को देखते हुए, ड्रग्स को बांग्लादेश में तस्करी करने की कोशिश की गई थी।

चालक शफीक मियां और हेल्पर रामनाथ गोला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वबिदुल्लाह के रूप में पहचाने जाने वाले एक अन्य व्यक्ति को भी ड्रग पेडलिंग से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

दास ने कहा हमें गुप्त सूचना मिली थी कि एक वाहन में ड्रग्स की तस्करी की जा रही थी। हमने इसे रोका और पाया कि वाहन का तेल टैंकर दो भागों में बंटा हुआ था। वाहन से कम से कम 220 साबुन के डिब्बे में याबा की गोलियां और 2.9 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी।

आईएएनएस
गुवाहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment