कश्मीर में ट्रेनों के परिचालन की पहली पहल में वंदेभारत ट्रेन मिलेगी श्रीनगर को

Last Updated 27 Mar 2023 09:52:35 AM IST

देश के विभिन्न शहरों से कश्मीर में अगले वर्ष ट्रेनों के परिचालन शुरू होने के पहली श्रीनगर को वंदेभारत ट्रेन मिलेगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है।


कश्मीर में ट्रेनों के परिचालन की पहली पहल में वंदेभारत ट्रेन मिलेगी श्रीनगर को

बड़गाम में वंदेभारत ट्रेन के मेंटेन के लिए सेंटर बनाया जा रहा है। साल के अंत तक ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना पूरी होने के साथ ही जम्मू- श्रीनगर के बीच वंदे मेट्रो का परिचालन किया जाएगा।

इससे दोनों शहरों के बीच रोजाना की आवाजाही आसान हो जाएगी। रेलमंत्री अिनी वैष्णव चिनाब रेलवे ब्रिज का आज निरीक्षण करने बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि चिनाब नदी पर रेल ब्रिज बनाना इंजीनियरिंग की कठिन चुनौती थी। लेकिन भारतीय रेलवे के इंजीनियरों ने ब्रिज को बनाकर कमाल कर दिया है।

इसके लिए इंजीनियरों ने अपनी हिमालियन टिलंग मैथेड (एचटीएम) को विकसित किया है। यह एनएचीएम तकनीक से बेहतर है।  ब्रिज को तैयार करने में 28 हज़ार स्टील और 18 हज़ार स्पेशल स्टील बार का इस्तेमाल किया गया है। यह किसी चुनौती का मुक़ाबला करने को तैयार है।

इस पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद कटरा से श्रीनगर तक ट्रेन का सफ़र साढ़े तीन घंटे में पूरा होगा। इस पर सड़क मार्ग से बहुत समय लगता है।रेलमंत्री ने चिनाब ब्रिज पूरा होने और इस पर रेललाइन बिछाने का काम पूरा होने के बाद आज यहाँ पूजा की और रेललाइन पर रेल ट्राली के जरिये निरीक्षण किया।

विनोद श्रीवास्तव/अमित कुमार/सहारा न्यूज ब्यूरो
रियासी (कश्मीर)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment