ईडी ने जम्मू-कश्मीर में दो अलगाववादी नेताओं से जुड़े परिसरों पर मारे छापे

Last Updated 09 Mar 2023 01:35:09 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को दो अलगाववादी नेताओं हुर्रियत कांफ्रेंस के काजी यासिर और जम्मू-कश्मीर साल्वेशन मूवमेंट के अध्यक्ष जफर भट के परिसरों पर मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम मामले में छापेमारी की।


ईडी ने जम्मू-कश्मीर में दो अलगाववादी नेताओं से जुड़े परिसरों पर मारे छापे

मामला पाकिस्तान के विभिन्न कॉलेजों में जम्मू-कश्मीर के निवासियों को एमबीबीएस सीट आवंटन रैकेट से जुड़ा है।

ईडी की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ गुरुवार सुबह मोहम्मद अकबर भट उर्फ जफर भट के घर पर छापेमारी की।

ईडी की एक और टीम ने अनंतनाग के काजी मोहल्ला में हुर्रियत नेता काजी यासिर के घर पर छापेमारी की।

कुल नौ ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

फिलहाल ईडी ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment