एक-एक पैसा आपका और आपके लिए : मोदी

Last Updated 28 Feb 2023 06:39:56 AM IST

यह मोदी सरकार है, एक-एक पैसा आपका (लोगों का) है और आपके लिए है। यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां एक बैठक में कही।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

उन्होंने कहा कि छोटे किसान भाजपा सरकार की प्राथमिकता हैं। साल 2014 में जब हम सत्ता में आए थे, कृषि बजट 25,000 करोड़ रुपये का था, अब यह 1,25,000 करोड़ रुपये से अधिक का है। बढ़ा हुआ कृषि बजट बताता है कि भाजपा सरकार किसानों की मदद के लिए कितनी गंभीर और सक्रिय है।

इससे पहले यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत आठ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से 16,000 करोड़ रुपए से अधिक की 13वीं किस्त जारी की।

इस योजना के तहत, पात्र किसान परिवारों को 2,000 रुपए की तीन समान किस्तों के जरिए प्रति वर्ष 6,000 रुपए प्रदान किए जाते हैं। कार्यक्रम के दौरान मोदी ने बेलगावी रेलवे स्टेशन की पुनर्विकसित इमारत को भी राष्ट्र को समर्पित किया।

यात्रियों को विस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगभग 190 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया गया है।

एक अन्य रेल परियोजना जिसे प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को समर्पित किया, वह बेलगावी में लोंडा-बेलगावी-घाटाप्रभा खंड के बीच रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना है।

लगभग 930 करोड़ रुपए की लागत से विकसित यह परियोजना व्यस्त मुंबई-पुणे-हुबली-बेंगलुरु रेलवे लाइन की क्षमता में वृद्धि करेगी, जिससे क्षेत्र में व्यापार, वाणिज्य और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

भाषा
बेलगावी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment