पूर्वोत्तर में विद्रोही समूहों ने गणतंत्र दिवस के बहिष्कार का किया आह्वान

Last Updated 24 Jan 2023 04:14:54 PM IST

पूर्वोत्तर में विद्रोही समूहों ने क्षेत्र में गणतंत्र दिवस का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। असम में प्रतिबंधित यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असोम-इंडिपेंडेंट (उल्फा-आई) उग्रवादी समूह ने 18 घंटे के बंद का आह्वान किया है और लोगों से घर के अंदर रहने और इस दिन को जश्न मनाने के बजाय विरोध के रूप में चिह्न्ति करने को कहा है।


पूर्वोत्तर में विद्रोही समूहों ने गणतंत्र दिवस के बहिष्कार का किया आह्वान

संगठन ने एक बयान में कहा, "राहत कार्य, चिकित्सा देखभाल, बिजली, जलापूर्ति, अग्निशमन सेवाएं और प्रेस जैसी आवश्यक सेवाएं आम हड़ताल के दायरे से बाहर रहेंगी।"

एक अन्य विद्रोही समूह, नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-खापलांग (एनएससीएन-के) ने भी पूर्वोत्तर में गणतंत्र दिवस समारोह का बहिष्कार करने के लिए इसी तरह का बयान जारी किया है।

इस बीच, छह उग्रवादी संगठनों केसीपी, केवाईकेएल, पीआरईपीएके, पीआरईपीएके(प्रो), आरपीएफ और यूएनएलएफ के समूह ने भी मणिपुर में इस दिन के बहिष्कार का आह्वान किया है।

ये छह विद्रोही समूह मणिपुर की संप्रभुता की मांग करते रहे हैं।

आईएएनएस
गुवाहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment