तमिलनाडु : जल्लीकट्टू में 23 घायल

Last Updated 15 Jan 2023 04:11:37 PM IST

तमिलनाडु के मदुरै जिले के अवनियापुरम में रविवार को जल्लीकट्टू के आयोजन में कम से कम 23 लोग घायल हो गए। घायलों में से 13 को मदुरै राजाजी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।


तमिलनाडु : जल्लीकट्टू में 23 घायल

जल्लीकट्टू रविवार को सुबह-सुबह आयोजित किया गया और मट्टू पोंगल भी मनाया गया।

बता दें, जल्लीकट्टू उत्सव को एक खतरनाक खेल माना जाता है, जिसमें लोग गुस्साएं सांडों को वश में करने की कोशिश करते है। इस दौरान कई घायल भी हो जाते हैं। विजेताओं को दोपहिया वाहन, कपड़े, गहने और पैसे दिए जाते हैं, और कई युवा पोंगल त्योहार के दौरान तमिलनाडु में विभिन्न स्थानों पर जल्लीकट्टू कार्यक्रमों में भाग लेते हैं।

उल्लेखनीय है कि पोंगल तमिलनाडु का सबसे बड़ा त्योहार है, जो 15 से 18 जनवरी तक मनाया जाता है।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment