Rajouri Terrorist Attack: राजौरी में ग्रामीणों पर आतंकी हमले की राजनीतिक दलों ने की निंदा
जम्मू-कश्मीर में विभिन्न राजनीतिक दलों ने रविवार की शाम राजौरी जिले के एक गांव में ग्रामीणों पर आतंकवादियों द्वारा किये गये हमले की कड़ी निंदा की है। हमले में चार ग्रामीणों की मौत हुई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं।
![]() प्रतिकात्मक फोटो |
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जहां संघ शासित प्रदेश से आतंकवाद के खात्मे का संकल्प लिया है वहीं कांग्रेस ने कहा कि घटना ‘बहुत गंभीर’ है और यह केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा हालात बेहतर होने के सरकार के दावों की पोल खोलती है।
राजौरी जिले के अपर डांगरी गांव में संदिग्ध आतंकवादियों ने तीन मकानों पर गोलीबारी की, जिसमें चार लोग मारे गए जबकि कई घायल हो गए।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजौरी में हुए आतंकी हमले की निंदा की है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2023
'हमले में शहीद हुए प्रत्येक नागरिक के निकटतम संबंधी को 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि और एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपए दिए जाएंगे': उपराज्यपाल कार्यालय pic.twitter.com/177MQuGvjA
कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘राजौरी में आतंकवादी हमले की कांग्रेस कड़ी निंदा करती है। घटना बहुत गंभीर और आश्चर्यजनक है तथा केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा हालात बेहतर होने के सरकार के दावों की पोल खोलती है।’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सरकार पहले कश्मीर में और अब जम्मू में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने में नाकाम रही है।’’
कांग्रेस के बयान में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी आतंकवाद से निपटने और मासूम जिंदगियों को बचाने में पुलिस तथा सुरक्षा बलों का पूर्ण सहयोग करती है।
पीड़ित परिवारों के साथ संवेदना जताते हुए कांग्रेस ने मृतकों के परिजनों के लिए 50-50 लाख रुपये और घायलों के लिए 10-10 लाख रुपये अनुग्रह राशि की मांग की है।
वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र राणा ने घटना की निंदा करते हुए इसे पाकिस्तानी आतंकवादियों की ‘कायराना हरकत’ बताया है और संघ शासित प्रदेश से उनके तथा उनके समर्थकों के खात्मे की कसम ली है।
डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी ने भी हमले की निंदा की है। पार्टी प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने ट्वीट किया, "मैं धंगरी, राजौरी में क्रूर आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें 3 नागरिक मारे गए हैं। यह कायरतापूर्ण कार्य है। पीड़ितों के परिवारों और रिश्तेदारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।"
अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष चौधरी जुल्फकार अली ने चार नागरिकों के मारे जाने और कई अन्य के घायल होने की कड़ी निंदा की है।
उन्होंने कहा, "घटना बेहद निंदनीय है। इससे पता चलता है कि शांति के दुश्मन जिले में सांप्रदायिक सद्भाव और स्थिरता को नुकसान पहुंचाने के लिए बेताब हैं।"
नेशनल कांफ्रेंस ने भी हमले की कटु निंदा की है।
| Tweet![]() |