श्रीलंका का डॉन रामेश्वरम में तमिलनाडु पुलिस हाई अलर्ट पर

Last Updated 02 Jan 2023 08:46:08 AM IST

कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन और श्रीलंका के ड्रग पेडलर मोहम्मद नाजिम मोहम्मद इमरान के रामेश्वरम में घुसने के बाद से तमिलनाडु पुलिस हाई अलर्ट पर है।


श्रीलंका का डॉन रामेश्वरम में तमिलनाडु पुलिस हाई अलर्ट पर

सूत्रों ने बताया, 2019 में दुबई से द्वीप राष्ट्र में निर्वासित किए जाने के बाद श्रीलंका की एक अदालत से जमानत मिलने पर वह रामेश्वरम आ गया है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने राज्य में डॉन की मौजूदगी की सूचना पुलिस को दी है।

मोहम्मद इमरान उर्फ कांजिपानी श्रीलंका का एक कुख्यात डॉन है और उसका श्रीलंकाई, अफगान और पाकिस्तानी ड्रग सिंडिकेट के साथ घनिष्ठ संबंध है और उसने पाकिस्तान के हाजी अली नेटवर्क और गुनाशेखरन उर्फ गुना नेटवर्क के साथ मिलकर काम किया है।

गुना नेटवर्क ड्रग्स और एके-47 की तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल है। मामले में केरल के श्रीलंकाई नागरिक सुरेश को गिरफ्तार किया गया और बाद में पुलिस ने अक्टूबर 2021 में एलटीटीई के एक पूर्व शीर्ष पदाधिकारी सतकुनम उर्फ सबेसन को गिरफ्तार किया।

केंद्रीय खुफिया अधिकारियों के मुताबिक मोहम्मद इमरान उर्फ कांजिपानी श्रीलंका में हत्या और ड्रग्स तस्करी सहित कई अपराधों में वांछित है। एक स्थानीय अदालत ने उसे 5 मिलियन यूरो की दो निजी मुचलकों की जमानत दी थी।

राज्य पुलिस अधिकारियों ने जिला पुलिस अधीक्षकों को सतर्क रहने और राज्य के तटीय क्षेत्रों में छिपे हुए ठिकानों से संदिग्ध का पता लगाने के लिए कहा है।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment