कर्नाटक में शाह बोले, मतदाता तय करें 'देशभक्तों' का समर्थन करना है या 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' का

Last Updated 01 Jan 2023 06:20:52 AM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार कहा है कि कर्नाटक के मतदाताओं को तय करना होगा कि उन्हें 'देशभक्तों' का समर्थन करना है या देश में 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' का समर्थन करने वाली पार्टियों के साथ जाना है।


कर्नाटक में शाह बोले, मतदाता तय करें 'देशभक्तों' का समर्थन करना है या 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' का

अमित शाह ने बेंगलुरु के पैलेस मैदान में पार्टी के बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के लिए वोट बैंक की राजनीति महत्वपूर्ण नहीं है। राष्ट्र की सुरक्षा अधिक महत्वपूर्ण है। इस दिशा में हम नागरिकता (संशोधन) अधिनियम लाए हैं। धारा 370 और तीन तलाक की प्रथा को खत्म करके हमने साबित कर दिया है कि जब राष्ट्रीय एकता की बात होगी तो कोई हिचकिचाहट नहीं होगी।

शाह ने कहा कि अगर लोग पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया मुक्त कर्नाटक चाहते हैं तो उन्हें भाजपा को वोट देना चाहिए।

रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक में साल 2023 की दूसरी छमाही में विधानसभा चुनाव होने हैं। शाह ने दावा किया कि जेडीएस और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। कर्नाटक में जेडीएस को वोट देना कांग्रेस को वोट देने जैसा ही है। उन्होंने कहा कि जेडीएस और कांग्रेस जो एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं वह चुनाव के बाद एक साथ आएंगे। बेंगलुरु और कर्नाटक के मतदाताओं को अस्थिरता के लिए कोई जगह नहीं छोड़नी चाहिए।



शाह ने कहा कि आगमी विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत से जिताएं। उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि इसे हासिल करने के लिए बूथ स्तर पर प्रयास करना चाहिए। शाह ने यह विश्वास भी जताया कि भाजपा अकेले बेंगलुरु में 21 सीटें जीतेगी और राज्य में सरकार बनाएगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को अन्य सभी कामों को छोड़कर सिर्फ भाजपा को जिताने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

आईएएनएस
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment