प्रधानमंत्री मोदी ने डिजिटल माध्यम से हावड़ा-एनजेपी वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया

Last Updated 30 Dec 2022 12:52:12 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


PM मोदी ने वर्चुअली हावड़ा-एनजेपी वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया

इस अवसर पर राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी उपस्थित थे। वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा और पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ेगी।

अधिकारियों ने कहा कि नीले-सफेद रंग की यह ट्रेन 7 घंटे 45 मिनट में 564 किमी की दूरी तय करेगी। इससे इस मार्ग पर अन्य ट्रेनों की तुलना में यात्रा के समय में तीन घंटे की बचत होगी। इसके तीन स्टेशन बारसोई, मालदा और बोलपुर होंगे। अत्याधुनिक ट्रेन में 16 डिब्बे हैं।

 

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment