जम्मू में आतंकवादी मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए
Last Updated 28 Dec 2022 10:37:27 AM IST
जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।
![]() जम्मू गोलाबारी में तीन आतंकवादी मारे गए |
पुलिस ने बताया कि, जम्मू जिले के सिधरा इलाके में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है। आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया हैं।
आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सुबह जम्मू शहर के बाहरी इलाके सिदरा इलाके को घेर लिया था।
पुलिस ने आगे कहा है, जब छिपे हुए आतंकवादियों को ललकारा गया, तो उन्होंने आसपास के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई।
| Tweet![]() |