भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते ने पकड़ी पाकिस्तानी नाव, 40 किलो ड्रग्स के साथ 10 गिरफ्तार

Last Updated 27 Dec 2022 08:38:31 AM IST

भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते ने पाकिस्तानी नाव को पकड़ा, जिसमें 40 किलोग्राम ड्रग्स बरामदगी के साथ 10 पाकिस्तानी गिरफ्तार किये गये।


एटीएस ने पकड़ी पाकिस्तानी नाव, 40 किलो ड्रग्स के साथ 10 गिरफ्तार

भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने सोमवार तड़के एक संयुक्त अभियान में भारतीय जलक्षेत्र से चालक दल के 10 सदस्यों के साथ एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा और उसके पास से 40 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया।

गुजरात एटीएस और इंडियन कोस्ट गार्ड ने खुफिया जानकारी के आधार पर राज्य की समुद्री सीमा के पास एक पाकिस्तानी नाव अल सोहली को पकड़ा।

नाव से 40 किलो नशीला पदार्थ बरामद हुआ। साथ ही 10 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया, जो पाकिस्तानी नागरिक हैं।

इंडियन कोस्ट गार्ड के मुताबिक ड्रग्स की कीमत 300 करोड़ बताई गयी है।

ड्रग्स कनेक्शन की जांच होगी

एटीएस का कहना है कि ड्रग्स तस्करों के बारे में पता किया जा रहा है। ये ड्रग्स वो कहां डिलीवर करने वाले थे और उनके कनेक्शन क्या है।

इस पूरे नेटवर्क का पता किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। इनके पास से पिस्टल समेत अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं। ये क्या हथियारों की डिलीवरी भी करते हैं, इस बारे में भी पता किया जाएगा।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment