जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू
Last Updated 08 Dec 2022 07:39:01 AM IST
जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
![]() जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू (प्रतिकात्मक चित्र) |
पुलिस ने कहा, "शोपियां के वाथो इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं।"
पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को उस क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिलने के बाद गोलाबारी शुरू हुई।
सुरक्षा बलों द्वारा इलाके की घेराबंदी किए जाने के बाद वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
| Tweet![]() |