तृणमूल कांग्रेस का आरोप, गुजरात पुलिस ने पार्टी प्रवक्ता गोखले को जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया

Last Updated 06 Dec 2022 11:49:43 AM IST

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मंगलवार को दावा किया कि गुजरात पुलिस ने उसके प्रवक्ता साकेत गोखले को गिरफ्तार कर लिया है।


तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता साकेत गोखले (फाइल फोटो)

टीएमसी ने इस गिरफ्तारी को ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ के तहत की गई कार्रवाई बताया।

तृणमूल के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ’ ब्रायन ने ट्वीट करके बताया कि गिरफ्तारी किन परिस्थितियों में की गई।

ओ’ब्रायन ने दावा किया कि गोखले ने सोमवार को रात नौ बजे नयी दिल्ली से जयपुर के लिए उड़ान भरी, लेकिन वह जब जयपुर उतरे तो गुजरात पुलिस राजस्थान के हवाई अड्डे पर उनका इंतजार कर रही थी।

उन्होंने दावा किया कि सोमवार रात दो बजे गोखले ने अपनी मां को फोन किया और बताया कि पुलिस उन्हें अहमदाबाद ले जा रही है और वह दोपहर तक वहां पहुंच जाएंगे।

तृणमूल नेता ने ट्विटर किया, ‘‘पुलिस ने उन्हें (गोखले को) दो मिनट फोन पर बात करने की अनुमति दी और इसके बाद उनका फोन और उनका सारा सामान जब्त कर लिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मोरबी पुल ढहने पर साकेत के ट्वीट को लेकर झूठा मामला बनाकर अहमदाबाद साइबर प्रकोष्ठ में दर्ज किया गया। इससे अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस और विपक्ष को चुप नहीं कराया जा सकता। भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) राजनीतिक प्रतिशोध को एक अलग स्तर पर ले जा रही है।’’

इस बीच, जयपुर हवाई अड्डा पुलिस थाना प्रभारी दिगपाल सिंह ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कोई जानकारी नहीं है। हमें किसी ने सूचित नहीं किया।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment