कांग्रेस ने आतंकवाद से लड़ते हुए अपने दो पीएम खोए : खड़गे

Last Updated 29 Nov 2022 09:52:03 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी ने आतंकवाद का मुकाबला करते हुए अपने दो प्रधानमंत्रियों को खोया है।


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)

उन्होंने यह सवाल भी किया कि क्या भारतीय जनता पार्टी से संबंधित कोई नेता देश की आजादी की लड़ाई में शामिल हुआ था?

इससे एक दिन पहले ही, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर आतंकवाद को लेकर वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया था।

खड़गे ने कहा, ‘हमने आतंकवाद का मुकाबला किया है। देश में शांति बनाए रखने के लिए हमारे नेताओं ने बलिदान दे दिया। इंदिरा गांधी ने देश को एकजुट रखने के लिए कुर्बानी दी।

देश की एकजुटता के लिए राजीव गांधी शहीद हो गए।’ उन्होंने पूछा, ‘क्या भाजपा के पास कोई नेता है जो देश की आजादी के लिए लड़ा हो?’

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को गुजरात के खेड़ा जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ने कहा था कि कांग्रेस और उसके समान विचार वाले कई दल आतंकवाद को कामयाबी पाने का ‘शॉर्टकट’ समझते हैं।

खड़गे ने कहा, ‘हमने देश को मजबूत और एकजुट रखने के लिए हमने अपने दो प्रसिद्ध एवं वि स्तर पर सम्मानित प्रधानमंत्रियों को खो दिया।

भाषा
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment