कांग्रेस ‘बांटों और राज करो’ की नीति छोड़े : मोदी

Last Updated 29 Nov 2022 09:48:10 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रमुख विपक्षी नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता रही मेधा पाटकर के शामिल होने को मुद्दा बनाते हुए एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि गुजरात की जनता का विश्वास पुन: हासिल करने के लिए उसे ‘बांटो और राज करो’ की रणनीति त्यागनी होगी।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

भावनगर जिले के पालीताना में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में सोमवार को आयोजित रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, राज्य ने कांग्रेस को इसलिए खारिज कर दिया है क्योंकि एक क्षेत्र व समुदाय के लोगों को दूसरे क्षेत्र व समुदाय के लोगों के खिलाफ भड़काने की उसकी नीति की वजह से राज्य को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है।

गुजरात की जनता ऐसे लोगों की मदद को तैयार नहीं है जो ‘भारत को तोड़ने की चाह रखने वाले तत्वों’ का समर्थन करते हों। भारत जोड़ो यात्रा में मेधा पाटकर के शामिल होने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी पूर्व की अपनी चुनावी जनसभाओं में भी कांग्रेस पर निशाना साध चुके हैं।

रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि सूखाग्रस्त सौराष्ट्र क्षेत्र में नर्मदा का पानी पहुंचाने की कोशिश में भी कांग्रेस ने रोड़े अटकाने का प्रयास किया था। गुजरात ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगा जो सरदार सरोवर बांध परियोजना को 40 सालों तक रोकने वालों के साथ यात्रा कर रहे हैं।

मोदी ने कहा, कांग्रेस की विचारधारा बांटो और राज करो वाली है। गुजरात के पृथक राज्य बनने से पहले उसने गुजराती और मराठी लोगों को एक-दूसरे से लड़ाया। बाद में कांग्रेस ने विभिन्न जाति व समुदाय के लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ भड़काया। कांग्रेस के ऐसे पापों की वजह से गुजरात को बहुत नुकसान हुआ।

भाषा
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment