ओडिशा में कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज पर चाकू से हमला करने का प्रयास

Last Updated 29 Nov 2022 08:23:43 AM IST

ओडिशा में सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। युवक ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान बेरहामपुर के सब-डिवीजनल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रज्ञान परमिता प्रतिहारी पर चाकू से हमला करने का प्रयास किया।


ओडिशा में कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज पर चाकू से हमला करने का प्रयास

बेरहामपुर के पुलिस अधीक्षक श्रवण विवेक एम. ने बताया कि आरोपी की पहचान बेरहामपुर के बड़ा बाजार इलाके के निवासी भगवान साहू (50) के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाएगी। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

घटना के दौरान अदालत के अंदर मौजूद एक वकील मृत्युंजय महाराणा के अनुसार, साहू ने उस समय चाकू लहराया, जब न्यायाधीश आज दोपहर में एक मामले की सुनवाई कर रहे थे।

हालांकि, अदालत कक्ष में मौजूद कुछ वकीलों ने साहू पर काबू पा लिया और पुलिस को सूचित किया।

कोर्ट रूम में मौजूद पुलिस ने युवक को दबोच लिया। पुलिस ने कहा कि बाद में बैद्यनाथपुर पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया, जो कथित तौर पर शराब के नशे में था।

हालांकि, जज पर हमले के पीछे की उसकी मंशा का अभी पता नहीं चल पाया है।

आईएएनएस
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment