गुजरात चुनाव : राजनीतिक दलों के नेता चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को धमका रहे

Last Updated 29 Nov 2022 08:15:51 AM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव में कुछ नेता सांप्रदायिक आधार पर प्रचार कर रहे हैं तो कुछ मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं।


गुजरात चुनाव : राजनीतिक दलों के नेता चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को धमका रहे

गुजरात चुनाव का रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे नेता अपना आपा खो रहे हैं। कुछ नेता सांप्रदायिक आधार पर प्रचार कर रहे हैं तो कुछ मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं। दसदा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार पी.के. परमार ने रविवार शाम को एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा, अगर आप कांग्रेस को वोट देते हैं तो यह उम्मीद न करें कि भाजपा का चुना हुआ प्रतिनिधि आपके गांव में विकास कार्य करेगा। हम धार्मिक बैंड नहीं चला रहे हैं, हम राजनीतिक पार्टी चला रहे हैं। हमें ईवीएम मशीन खुलते ही पता चल जाता है कि किसने किसे वोट दिया है।

वहीं भाजपा नेता मनोज पटेल ने पाटन से बीजेपी के उम्मीदवार राजुल देसाई के लिए प्रचार करते हुए कहा कि यदि आप मंदिर बनाना चाहते हैं, तो भाजपा उम्मीदवार को वोट दें। यदि आप मस्जिद बनाना चाहते हं तो कांग्रेस को वोट दें।

भाजपा के दांता निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार लधुभाई पारघी ने मतदाताओं को लुभाने के लिए उनसे वादा किया कि अगर आपने मुझे वोट देकर विधायक बनाया तो मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि आपको शराब का कारोबार आजादी के साथ करने दिया जाएगा।



कांग्रेस पार्टी के सावरकुंडला उम्मीदवार प्रताप दुधात ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को परेशान और पक्षपात करने को लेकर पुलसि को धमकी दी। कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि यदि आप (पुलिस) कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान करते रहते हैं तो याद रखें 1 दिसंबर मतदान का दिन आपका है और 2 दिसंबर हमारा है। फिर शिकायत न करें।

आईएएनएस
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment