असरवा-उदयपुर रेलवे पटरी को बदमाशों ने विस्फोटक से उड़ाया

Last Updated 14 Nov 2022 06:44:41 AM IST

अहमदाबाद से हाल ही में शुरू की गई असरवा-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के जावर माइंस थाना क्षेत्र से गुजरने से कुछ घंटे पहले रविवार को यहां रेलवे पटरी को बदमाशों ने विस्फोटक से उड़ा दिया।


असरवा-उदयपुर रेलवे पटरी को बदमाशों ने विस्फोटक से उड़ाया

पुलिस ने कहा कि तोड़फोड़ सहित सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि केवड़ा की नाल के पास ओढा रेलवे पुल पर पटरियों को नुकसान पहुंचाने के लिए खनन विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया।

जावर माईन्स थानाधिकारी अनिल कुमार विश्नोई ने बताया, हमें पटरी पर कुछ विस्फोटक मिले हैं और आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।’ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा को घटना की तह तक जाने के निर्देश दिए हैं।

गहलोत ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा ‘उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग के ओढा रेलवे पुल पर रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाने की घटना चिंताजनक है। पुलिस महानिदेशक को घटना की तह तक जाने के निर्देश दिए गये हैं।’


एनआईए टीम विस्फोट स्थल पर, दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी : रेल मंत्री

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि उदयपुर रेल पटरी विस्फोट के आरोपियों को कड़ी सजा दी जाएगी। एनआईए की टीम अन्य एजेंसियों के साथ मौके पर है। वैष्णव ने कहा, आरोपियों को कड़ी सजा दी जाएगी। पुल मरम्मत करने वाली टीम भी मौके पर है।
 

भाषा
उदयपुर/नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment