भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की गोलीबारी में मारा गया मवेशी तस्कर

Last Updated 14 Oct 2022 06:12:43 PM IST

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी सब-डिवीजन के फांसीदेवा ब्लॉक में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों की गोलीबारी में एक मवेशी तस्कर युवक की मौत हो गई।


भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने तड़के करीब साढ़े तीन बजे फायरिंग की आवाज सुनी। सूत्रों ने बताया कि युवक की उस समय मौत हो गई जब वह तीन गायों के साथ सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। फायरिंग में उनकी एक गाय की भी मौत हो गई।

युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार, घटना वाले इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है। तनाव को बढ़ने से रोकने के लिए बीएसएफ के जवान और फांसीदेवा पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी इलाके में लगातार गश्त कर रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की गोलीबारी में महज छह दिनों के भीतर यह दूसरा पशु तस्कर मारा गया है। इससे पहले, 8 अक्टूबर की देर रात, एक बांग्लादेशी पशु तस्कर 32 वर्षीय मुंतज हुसैन नदिया जिले के सीमावर्ती इलाके में बीएसएफ की गोलीबारी में मारा गया, जब वह मवेशियों के साथ सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था।

पकड़े जाने पर हुसैन ने बीएसएफ के एक जवान पर धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया। आत्मरक्षा में बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग कर दी, जिसमें हुसैन की मौत हो गई।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment