गुजरात के स्कूल में टीचर ने दी 200 उठक-बैठक की सजा, छात्र अस्पताल में भर्ती

Last Updated 14 Oct 2022 02:58:31 PM IST

10वीं कक्षा के यहां एक शिक्षक द्वारा सजा के तौर पर एक छात्र को 200 बार उठक बैठक करने के लिए कहने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


छात्र का राजकोट के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां डॉक्टरों ने छात्र के गुर्दे में सूजन का पता लगाया है।

जिला शिक्षा अधिकारी राजेश डोडिया ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

उन्होंने आईएएनएस को बताया कि उन्हें ऊना तालुका के सरस्वती स्कूल में दसवीं कक्षा के छात्र करण को दी गई सजा के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला। उन्होंने शिक्षा निरीक्षक को आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं।

स्कूल के प्राचार्य डी.के. वाजा और शिक्षक ने दावा किया है कि यह 15 दिन पुरानी घटना है, लेकिन इस बात से इनकार किया कि छात्र को 200 बार उठक बैठक करने के लिए कहा गया। फिर भी विभाग आरोपों की निष्पक्ष जांच करेगा और यदि आरोपों में कोई तथ्य पाया जाता है तो शिक्षक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

करण के पिता महेशगिरी ने मीडिया को बताया कि करीब एक हफ्ते या दस दिन पहले स्कूल से लौटने पर उनके बेटे ने पैरों की मांसपेशियों में ऐंठन की शिकायत की और लगातार उल्टी हो रही थी। उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें राजकोट के एक डॉक्टर के पास रेफर कर दिया, जहां प्राथमिक निदान में उनके गुर्दे में सूजन का पता चला।

उन्होंने शिक्षक व स्कूल प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

आईएएनएस
गिर (गुजरात)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment